100 करोड़ में खरीदे जा रहे थे विधायक,फॉर्महाउस में छापेमारी के बाद तीन हिरासत में
-पुलिस ने चार टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का किया खुलासा, फॉर्महाउस में छापेमारी के बाद तीन हिरासत में
हैदराबाद। तेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का मामला सामने आया है। केसीआर की पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि हमें दल बदलने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। कहा जा रहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों से 100 करोड़ से ज्यादा की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
टीआरएस में बड़े खेल की कोशिश का तेलंगाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरअसल, केसीआर की पार्टी टीआरएस के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने अजीज नगर स्थित फार्महाउस की तलाशी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ये तीनों लोग फर्जी पहचान के आधार पर हैदराबाद आए थे। साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के निशाने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायक थे। उन विधायकों ने ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारकिए गए तीनों लोगों पर आईपीसी की धारा केअंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
बॉक्स
100 करोड़ रुपये की पेशकश
विधायकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हें पार्टी को बदलने के लिए फुसलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें इसके लिए बड़ी रिश्वत की पेशकश भी की गई है। साथ ही पद का प्रलोभन दिया जा रहा है। स्टीफन रवींद्र ने आगे बताया कि उनकी इस सूचना पर ही पुलिस ने बुधवार शाम अजीजनगर में फार्महाउस पर छापा मार कर तीनों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि विधायकों को की गई पेशकश 100 करोड़ रुपये से ऊपर की हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में झारखंड और दिल्ली में भी सत्ताधारी पार्टियों के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का मामला सामने आया था। दिल्ली में आप ने बीजेपी पर विधायकों को पैसा देकर खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।