वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया

नई दिल्ली। देश के लिए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय पहलवान अमन को पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने पटका पहना कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। अमन ने यह खिताब पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग में ‘अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप’ प्रतियोगता में जीता है।
इस मौके पर चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पालम 360 हमेशा ही गांव देहात के युवाओं को समाज और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और पुरस्कृत करता रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद का, गांव देहात से निकली प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी से नया मुकाम हासिल कर रही हैं। देश का नाम दुनिया में ऊंचा करने वाले युवा खिलाड़ियों पर हमें गर्व है। पालम 360 इस बात के लिए सदैव तत्पर है कि हम अपने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने और देश का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित करें।
आपको बता दें कि 57 किलोग्राम वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय रेसलर अमन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दो बार के ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उनके गुरु महाबली सतपाल की देखरेख में प्रैक्टिस करते हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पवन राठी ने भी भारतीय पहलवान अमन को भी बधाई व शुभकामनाएं दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.