मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया। जिसके बाद सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर आप कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर फतेहपुर बेरी थाने ले गई। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य विधायक भी शामिल थे। आप नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल को मिल रही सफलता से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की तानाशाही सरकार से नहीं डरने वाले हैं और ना ही उनके सिस्टम से डरने वाले हैं। बीजेपी गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी से डर गई है।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 8 सितंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जा पाएं। जिसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की रैली में कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव – गांव में बनाएंगे। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।

मेरे लिए गर्व की बात की मुझे देश के लिए कुर्बानी देने का मौका मिला है: मनीष सिसोदिया

इससे पहले पूछताछ के लिए जाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी माता जी से आशीर्वाद लिया तथा माताजी ने पीला गमछा पहनाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही क्षत्रिय परंपरा का पालन करते हुए उनकी पत्नी ने उन्हें तिलक लगाया। तत्पश्चात मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी दफ्तर से राजघाट गए और बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्य और असत्य की लड़ाई में सत्य की जीत के लिए आशीर्वाद लिया। आम आदमी पार्टी दफ्तर से राजघाट के बीच हजारों की संख्या में लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता व शिक्षा मंत्री के समर्थन में रैली निकली। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी सहित बड़ी संख्या में ‘आप’ विधायक शामिल रहे।
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज देश कुर्बानी मांग रहा है। देश की आजादी के 75 साल हो गए लेकिन इनसे हमारे बच्चों के लिए स्कूल नहीं बनवाए गए, अच्छे सरकारी अस्पताल नहीं बनवाए, नौजवानों को बेरोजगार छोड़ दिया। हमनें दिल्ली में पीछे 7 सालों में शानदार काम किया। पंजाब में भी पिछले कुछ महीनों शानदार काम हुए। दिल्ली और पंजाब के काम से प्रेरणा लेकर गुजरात के 1-1 वोटर के मन में, गुजरात के बच्चे-बच्चे के मन में यह उम्मीद जगी है कि यदि दिल्ली के स्कूल अच्छे हो सकते है तो गुजरात के स्कूल भी अच्छे हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.