केजरीवाल सरकार की लूट से आज दिल्ली की जनता परेशान: कौशल मिश्रा

-कौशल मिश्रा की उपस्थिति में कई गणमान्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा के शाहदरा जिले में प्रवास के दौरान उनकी उपस्थिति में आज सीए निराला सिंह, अधिवक्ता आलोक कुमार एवं अरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्वांचल मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरेनद्र शर्मा, जिला महामंत्री अनुपमा सिंह, दीपक पांडेय एवं मोर्चा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कौशल मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता के नशे में चूर होकर दिल्ली में नई आबकारी नीति लाकर भारी भ्रष्टाचार किया उसे अब पूरी दिल्ली देख चुकी है। आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य के साथ बनी थी आज उसका ठीक विपरीत काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी का मुखौटा पहने केजरीवाल आज दिल्ली को लूट रहे हैं और वहां ईमानदार जो नेता हैं उन्हें अब घूटन महसूस होने लगी है।
 कौशल मिश्रा ने सभी से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण को अपनाने की अपील करते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी की उपस्थिति में रामलीला मैदान में 16 अक्टूबर को होने वाले विशाल पंचपरमेश्वर सम्मेलन की तैयारी को लेकर सभी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचपरमेश्वर सम्मलेनन में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए झूठे वायदों की चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के किए वायदों के पूरा होने की राह आज दिल्लावासी खोज रहे हैं। 20 कॉलेज, 500 स्कूल, घर-घर नल से साफ जल, 15 लाख कैमरे, 11000 बसे, यमुना को टेम्स बनाना, दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने का वायदा का क्या हुआ और ये सभी वायदें किस ठंढे बस्ते में चली गई किसी को नहीं पता।
Leave A Reply

Your email address will not be published.