नई दिल्ली। पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि आज सदर बाज़ार से रोशनारा रोड पर बड़ी ही धूमधाम से महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष , कर्म सिंह कर्मा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जय प्रकाश ने कहा कि देश में समय-समय पर अनेक महापुरुषों ने जन्म लेकर मानव जाति का मार्गदर्शन किया है। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि भी ऐसे ही महापुरुष थे, जिनके सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पवित्र रामायण की रचना कर पूरी मानव जाति के कल्याण हेतु धर्म का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं।
उन्होंने कहा कि आज समाज को महापुरुषों की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। मनुष्य कभी ऐसे चौराहे पर खड़ा हो जाता है, जहां से जीवन की दिशा नहीं मिलती। लेकिन पग-पग पर आने वाली बाधाओं का हल महापुरुषों के जीवन से मिल जाता है। उन्होंने कहा कि हमें आदिकाल से चली आ रही मान्यताओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना होगा।