डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, 12 लाख रुपए ठग

नई दिल्ली । डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक युवक को अपने घर बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। दोनों आरोपियों ने युवक से वीडियो वायरल करने के नाम पर 12 लाख रुपए से ज्यादा रकम और आईफोन सहित कई महंगे गिफ्ट ठग लिए। आरोपियों ने तीन लाख रुपए की मांग और की। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत पर महरौली थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पीड़ित की मदद से रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय नगर के बेगमपुर में रहता है और निजी कम्पनी में बड़े पद पर कार्यरत है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने बताया कि अक्टूबर 2021 में डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात नेहा नाम की लड़की से हुई। दोनों के बीच बात हुई और दोनों ने मोबाइल नम्बर शेयर कर लिए। जिसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी। नेहा ने एक दिन पीड़ित को फोन कर अपने घर बुलाया। जब पीड़ित नेहा के घर पहुंचा तो उसने से नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर दिया। जिसे खाने के बाद पीड़ित बेसुध हो गया। जिसके बाद नेहा और उसके प्रेमी जिशानउल्ला खान ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने पीड़ित से 12 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए। इसके अलावा आरोपियों ने आईफोन सहित कई महंगे गिफ्ट पीड़ित से लिए। 5 अक्टूबर को नेहा ने पीड़ित को दोबारा फोन किया और उससे तीन लाख रुपए की मांग की। जिस पर पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया और फोन काट दिया। जिसके बाद जिशानउल्ला खान ने उसे फोन किया और धमकी दी अगर वह पैसे नहीं देगा तो वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। जिसके बाद परेशान पीड़ित ने मामले की शिकायत महरौली थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने रंगेहाथ पकड़े आरोपी
महरौली थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। आरोपियों का फोन आने पर पीड़ित ने फिलहाल उन्हें 1 लाख रुपए देने की बात कही और पैसे लेने के लिए साकेत आने के लिए कहा। जिस पर दोनों आरोपी तैयार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित के साथ मिलकर ट्रेप लगाया और दोनों आरोपियों को पैसे लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। दोनों के खिलाफ पीड़ित के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.