कोरोना योद्धाओं को भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया
-इंद्रप्रस्थ संजीवनी ने कोरोना योद्धाओं को पुरस्कृत किया
नई दिल्ली। महात्मा गांधी एवं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आदर्श इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद पद्मश्री हंस राज हंस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन, महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ स्वामी एवं पूर्व आईपीएस दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार, दिल्ली पुलिस उपायुक्त एसके सिंह, समाज सेवक चिरंजीव मल्होत्रा, सरदार देवेंद्र सिंह सेठी, सरदार जगदीप सिंह, विक्रम नारंग, तिहाड़ जेल के अधीक्षक राजकुमार वधवा आदि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लगभग 20 ऐसे महानुभावों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को अपनी सहायता प्रदान की थी। इस अवसर पर साधना एकेडमी के बच्चों ने भरतनाट्यम द्वारा दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की तथा निरुपमा आर्ट ग्रुप की ओर से स्वच्छ भारत को लेकर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि इंद्रप्रस्थ संजीवनी प्रत्येक वर्ष ऐसे कर्मठ लोगों को सम्मानित करती रही है, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में रहते हुए देश में एक मिसाल कायम की है, परंतु पिछले दो वर्षों से इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है क्योंकि देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था। इसलिए दो वर्ष के बाद इस कार्यक्रम में उन लोगों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने कोरोना काल में देश के कई जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एक नई दिशा प्रदान होती है और ऐसे लोगों को सम्मानित करने से लोगों का मनोबल बढ़ता है।