नई दिल्ली। देश विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि आज रामलीला में दिल्ली के राम भक्तो के साथ साथ देश के सभी प्रांतों के राम भक्त एवम विदेशी नागरिक भी लीला अवलोकन करने आए।
अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिद्धि सिद्धि के देवता गणपति महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना एवम आरती करने के उपरांत लीला का मंचन शुरू हुआ।।आज शबरी से श्री राम की भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता खोज, संपाती से भेंट , लंका की रक्षा कर रही राक्षसी लैंकनी से भेंट, रावण सीता संवाद, अक्षय कुमार वध, मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को बंदी बनाना, रावण, हनुमान संवाद के बाद प्रभु श्री राम की आरती के साथ लीला का मंचन हुआ।
कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला को पूरी तरह से हाईटेक तरीके से रामभक्तो को दिखाई जा रही है,राम लीला के साथ साथ मेले झूले पंडाल बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। विशेषकर, बच्चों और महिलाओ में बहुत उत्साह एवम आकर्षण है। मेले के अंदर खाने पीने के व्यंजन और 51 तरह की कुल्फियो का आनंद ले रहे है
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi