होली फैमिली अस्पताल की इमरजेंसी के पास चली गोली , एक छात्र जख्मी
- डीसीपी ने मामले की जांच के लिए दो थाने की लगाई पुलिस
नई दिल्ली । जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुरुवार रात करीब 9 बजे छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसमें एक छात्र को चोट आई। झगड़े के बाद घायल छात्र को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्र का उपचार चल रहा था, इसी दौरान घायल की पिटाई करने वाले पक्ष के लोग अस्पताल आ पहुंचे। अस्पताल पहुंचे लोगों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान अपने घायल दोस्त से मिलने पहुंचे एक अन्य छात्र पर हंगामा करने वाले छात्रों ने फायरिंग कर दी। जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल के आपातकालीन विभाग में फायरिंग की सूचना के बाद अस्पताल में हंडकंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जामिया थाना पुलिस ने पुलिस ने घायल छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय और छात्रों से जुड़ा होने के चलते पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने दो थानों जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना की टीम को जांच सौंपी है।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजकर 51 मिनट पर विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जामिया नगर पुलिस को इसकी शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायल नोमन चौधरी को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान नोमन चौधरी का दोस्त नौमान अली उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचा। कुछ देर बीतने के बाद हरियाणा के मेवात निवासी जलाल अपने दोस्तों को लेकर अस्पताल की आपातकालीन विभाग में पहुंचा। वहां नोमन चौधरी और नोमान अली को जान से मारने के इरादे से आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें नौमान अली के सिर में चोट आई। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।
घायल एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारपीट में घायल नोमन चौधरी (26) यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है। वह जामिया विश्वविद्यालय के एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र है। मारपीट के बाद विश्वविद्यालय का माहौल गर्म है। जबकि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।