शाहीन बाग और जामिया नगर इलाके में धारा 144 लागू, करीब 30 लोगों को लिया गया हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर इलाके में आगामी 17 नवंबर तक धारा 144 लागू की गई है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सब डिवीजन क्षेत्र में पुलिस की ओर से धारा 144 लगाई गई है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सबडिवीजन क्षेत्र में तीन थाने आते हैं जिसमें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जामिया नगर और शाहीन बाग शामिल हैं। बता दें कि इसे पीएफआई के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन के सन्दर्भ में देखा जा रहा है।

30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

सोमवार देर रात एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।  शाहीनबाग इलाके से शोएब अहमद नाम और एसडीपीआई की नेता शाहीन कौसर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। शाहीन कौसर पूर्व में एमसीडी चुनाव में भी हिस्सा ले चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.