जामिया नगर इलाके में महिला फिजियोथेरेपिस्ट के घर में चोरी करने वाले दो बदमाश ऐसे पकड़े गए

 

नई दिल्ली । जामिया नगर इलाके में महिला फिजियोथेरेपिस्ट के घर में चोरी करने वाले दो बदमाश पकड़े गए हैं। दक्षिणपूर्व जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ व जामिया नगर थाना पुलिस ने दोनों अनवर अली और मुकेश शर्मा के पास से 17.35 लाख नगदी, लाखों रुपए की ज्वैलरी और घरों के गेट तोड़ने वाले औजार बरामद किए है।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि 22 सितम्बर को फिजियोथेरेपिस्ट अक्सा मुजीब ने जामिया नगर थाना पुलिस को अपने घर चोरी की शिकायत दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ऐशवीर सिंह की टीम ने मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दोनों आरोपियों की पहचान हो गई। जिसके बाद स्पेशल स्टाफ व जामिया नगर थाना पुलिस ने छापा मार कर बल्लीमारान से अनवर अली को दबोच लिया। जिससे पूछताछ के बाद मुकेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने बताया कि वह शराब और ड्रग्स आदि है, इसलिए घरों में चोरी करते हैं। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.