कालिंदी कुंज इलाके से चुराई थी मोटरसाइकिल, चढ़े पुलिस के हत्थे
-आरोपितों की पहचान जैतपुर के अरमान अली और बदरपुर के आलम खान के रूप में हुई
दक्षिणी दिल्ली। कालिंदी कुंज थाना पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जैतपुर के अरमान अली और बदरपुर के आलम खान के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तारी से वाहन चोरी के तीन अन्य मामले भी सुलझाने का दावा पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को थाना पुलिस को दो चोरों के अर्पण विहार के एनटीपीसी पार्क में आने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की एक टीम तैनात हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिस की टीम को मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़कर मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा तो आरोपित न दिखा सके। जांच में मोटरसाइकिल का कालिंदी कुंज इलाके से चोरी होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अर्पण विहार इलाके से दो अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली।