नई दिल्ली। भारत की दिग्गज फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह को अपने एथलेजर ब्रांड लीप 7 एक्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है । ब्रांड का नया कैम्पेन सितारे ऐसे ही नहीं बनते मेहनत करनी पड़ती है एएम से पीएम तक अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर रोज मजबूती से आगे बढ़ने की शक्ति की बात करता है ।
कम्पनी के रिटेलर निदेशक अनुपम बंसल ने बताया की लिबर्टी शू ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह को अपने नए विजन के लिए दोनो को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्होंने बताया की लिबर्टी शू अपने घरेलू ब्रांड्स लीप 7 एक्स पर फोकस बढ़ाया है।
इस अवसर पर लिबर्टी शूज के मार्केटिंग हेड बरुण प्रभाकर ने कहा कि जहां तक हमारे मार्केटिंग कम्युनिकेशन का सवाल है हम महज नया विज्ञापन नहीं लाना चाहते थे। कंज्यूमर इनसाइट को हमने आधार बनाया है। एक ब्रांड के रूप में हम अपने ग्राहकों और उनकी जरूरतों को समझते हैं और उनसे क्या और कब कहा जाना है, इसकी परवाह करते हैं। हमें अपने ग्राहकों के लिए प्रासंगिक बने रहने की जरूरत है। इस जुड़ाव के साथ लिबर्टी शूज़ की योजना आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के युवा ग्राहकों से जुड़ाव का लाभ उठाने और ब्रांड की ऑनलाइन व ऑफलाइन मौजूदगी को मजबूत करने की है ।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi