नई दिल्ली। पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि नवरात्रों के मद्देनज़र सदर बाज़ार क्षेत्र में मंदिरों के आसपास दिल्ली नगर निगम द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रामलीला आयोजन स्थानों पर भी सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों को क्षेत्र में सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, मंदिरों, एवं रामलीला आयोजन स्थलों के आसपास से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मच्छर व डेंगू के नियंत्रण हेतु मच्छर-रोधी दवा का छिड़काव करने हेतु निर्देश दिए गए है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा कि भारतीय त्योहार स्वछता और पवित्रता के प्रतीक है और त्योहारों की शुचिता बनाए रखना भी नागरिकों का कर्तव्य है। श्री जय प्रकाश ने कहा कि त्योहारों के दौरान सफ़ाई व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करना भी हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।