दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 400 के करीब

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के साथ एक्टिव केस घटकर 400 के करीब पहुंच गए हैं। वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या महज 24 रह गई। राहत की बात है कि शनिवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 71 मामले सामने आए जबकि 98 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। दिल्ली में शुक्रवार को 8737 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 0.81 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह अब तक दिल्ली में 2002938 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 1976034 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 26501 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 403 हो गए। इनमें से होम आइसोलेशन में 308 और अस्पताल में 24 मरीज़ भर्ती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 13 आईसीयू पर, 11 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और वेंटिलेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 58 रह गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.