मामूली विवाद के बाद शराब पी रहे दोस्तों ने अपने दोस्त का गला रेता, मौत

 

नई दिल्ली । दिल्ली कैंट इलाके में साथ बैठ कर शराब पीने के दौरान मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद दो दोस्तों ने अपने दोस्त की गला रेत दिया। वारदात के बाद आरोपी घायल को कूड़े के ढेर में फेंक कर फरार हो गए। जहां उपचार न मिलने पर उसकी तड़प तड़प की मौत हो गई। मृतक अक्षय की दोनों आरोपियों से कुछ दिनों पहले ही दोस्ती हुई थी। मामले की सूचना के बाद पहुंची दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि मृतक अक्षय धौलाकुंआ रेलवे स्टेशन के पास स्थित चाय की दुकान में बतौर सहायक काम करता था। मंगलवार रात चाय की दुकान चलाने वाले मनमोहन सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवकों ने उसकी दुकान पर सहायक का काम करने वाले युवक की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही दिल्ली कैंट थाने में तैनात इंस्पेक्टर अशोक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मनमोहन की निशानदेही पर शव को कूड़े के ढेर से बरामद कर लिया। अक्षय के गले को बोतल तोड़कर कांच के टुकड़े से रेता गया था। मनमोहन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में उनका सहायक अक्षय डीडीए पार्क में अमर चक्रवर्ती और विपू के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। अक्षय दोनों के साथ गाली-गलौच करने लगे। गुस्से में आकर विपू ने बोतल की टूटी कांच से उनके गर्दन को रेत दिया और दोनों उसे पकड़कर नजदीक ही कचरे के ढेर में डाल दिया। मनमोहन ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस को घटना की जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मौका मुआयना करने के बाद कैंट थाना पुलिस ने हत्या और धमकी देने की धारा में प्राथमिकी कर ली। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पुलिस ने तकनीकी जांच करने के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि विपू दो दिन पहले ही पंजाब से दिल्ली आया था। जबकि अमर चक्रवर्ती बसों की सफाई करता है। चाय की दुकान पर बैठने के दौरान उनकी अक्षय से दोस्ती हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.