नई दिल्ली । ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौशर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन को जामिया नगर थाना पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। सिद्दिकी उर्फ लड्डन अमानतुल्लाह खान के घर और उनके करीबियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस तेलंगाना में जरूरी कार्रवाई करने के बाद उसे लेकर दिल्ली आ रही है। सिद्दिकी उर्फ लड्डन के घर से अवैध हथियार और कैश बरामद हुआ था। जिसको लेकर एसीबी ने जामिया नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद से ही लड्डन की गिरफ्तार में छापेमारी कर रही थी।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि एसीबी की ओर से मिली शिकायत में बताया गया था कि कौशर इमाम सिद्दिकी के घर से अवैध हथियार, 12 लाख कैश और दो डायरी मिली है। जामिया नगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छापे के बाद से ही कौशर इमाम फरार था और जामिया नगर थाना पुलिस के साथ ही जिला की दो अन्य टीम भी आरोपी की तलाश में लगाई गई है। टीम उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
नम्बर बदल बदल कर इस्तेमाल कर रहा था
सूत्रो ने बताया कि कौशर इमाम सिद्दिकी ने अपने घर से फरार होने के बाद से अपना फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था, लेकिन फोन बंद होने पर उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और जानकारों से पूछताछ शुरूकी तो पता चला कि कौशर इमाम सिद्दिकी अपना नम्बर बदल बदल कर लोगों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। पुलिस ने उसके नए नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया और जिससे उसके तेलंगाना में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने वहां छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उसे लेकर दिल्ली आ रही है।
डायरी और लेन-देन के लिए होगी पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि कौशर इमाम के घर से मिली डायरी में हवाले के पैसे के लेनदेन का जिक्र है। इसमें गुजरात से बिहार तक में पैसे के लेन देन की बात सामने आई है। पुलिस और एसीबी दोनों ही कौशर इमाम सिद्दिकी से पूछताछ करना चाहती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके पास हथियार और कैश को मिला है, वहां किसका है। इस संबंध में उससे पूछताछ करनी है।