नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें सनी देओल, दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट की अहम भूमिकाएं हैं।
मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा, ‘मैं इतनी बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं। मैं सिनेमा का सच्चा प्रेमी हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे आर. बाल्की सर के साथ काम करने का मौका मिला। कलाकार के जीवन में ऐसे दिन भी आते हैं जब आलोचना आपको प्रभावित करती है, लेकिन आखिरकार यह आपके अच्छे काम के लिए प्रेरित ही करता है और यही बात मायने भी रखती है।’

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi