नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित का आंकड़ा एक फीसदी से नीचे बना हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को कोरोना से 95 लोग संक्रमित हुए। जबकि 96 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। वहीं एक मरीज ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 9742 लोगों की जांच हुई जिसमें 0.97 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में अभी तक 2002452 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1975439 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जबकि 26499 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.32 फीसदी है। विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस घटकर 514 हो गए हैं। इनमें से 377 होम आइसोलेशन में जबकि 42 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 24 मरीज आईसीयू में,
18 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 6 मरीज़ वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 66 रह गए हैं।