एसीबी के अधिकारियों से बदसलूकी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा

- ओखला से विधायक और उसके करीबियों के घर छापा मारने के दौरान हुई थी घटना

 

नई दिल्ली । ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके करीबियों पर छापा मारने के लिए पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामिया नगर थाना पुलिस ने आरोपी शकील अहमद (45), अफसर (20), अनवर(31) और सिकंदर (45) की पहचान सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जबकि छापेमारी के दौरान विधायक के करीबी के पास से मिले अवैध हथियार के मामले में पुलिस कौशर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन की तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
विधायक के चार करीबी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को एसीबी की शिकायत पर जामिया नगर थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया था। जिसकी जांच की जा रही थी। इस मामले के कई वीडियो एसीबी की ओर से दिए गए थे, साथ ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल थे। इन वीडियो की मदद से जामिया नगर थाना पुलिस ने चार लोगों शकील अहमद, अफसर, अनवर और सिकंदर की पहचान कर उन्हें जामिया नगर से ही गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी वीडियो में एसीबी के अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एसीबी की टीम के सदस्यों के साथ छापेमारी के दौरान धक्का मुक्की और बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसीबी की टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया है। टीम के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौच की जा रही है। धक्का मुक्की करने वाले लोगों में शामिल एक शख्स पिस्तौल निकालने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में एसीबी अधिकारी से गाली-गलौच करते हुए मौके से जाने को कहते हुए और हाथ उठाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। बदसलूकी का यह वीडियो शुक्रवार देर रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छापेमारी के बाद से फरार है कौशर
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि एसीबी की ओर से शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया था कि कौशर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन के घर से अवैध हथियार, 12 लाख कैश और दो डायरी मिली है। इस शिकायत पर जामिया नगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन छापे के बाद से ही कौशर इमाम फरार बताया जा रहा है। जामिया नगर थाना पुलिस के साथ ही जिला की दो अन्य टीम भी आरोपी की तलाश में लगाई गई है। पुलिस टीम उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, सूत्रो ने बताया कि कौशर इमाम के घर से मिली डायरी में हवाले के पैसे का लेनदेन का जिक्र है। जिसमें गुजरात से लेकर बिहार तक में पैसे के लेन देन की बात सामने आई है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को एक एसीबी में एफआईआर की जांच के दौरान ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और सहयोगियों पर एसीबी की टीम ने छापा मारा था। जहां से कैश, अवैध हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया था। इस दौरान विधायक के करीबी और समर्थकों ने एसीबी की टीम के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने जामिया नगर थाना पुलिस को तीन शिकायत दी थी। सभी पुलिस स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.