तरविंदर सिंह मारवाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुरुद्वारा में कीर्तन कराया

तरविंदर सिंह मारवाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुरुद्वारा में कीर्तन कराया व दीर्घायु की कामना की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के वरिष्ठ बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह जी ने गुरुद्वारा श्री बाला साहिब, भगवान नगर चौक, हरि नगर आश्रम, नई दिल्ली में दो दिनों का कीर्तन कराया।

वहीं इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर मौजूद रहे।

सभी भाजपा नेताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर दो दिनों से बहुत ही धूमधाम से कीर्तन भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं लंगर व भोग का वितरण किया गया, जिससे बड़ी भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.