नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट से कूड़ा विरोधी अभियान की शुरुआत की। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी, कुलदीप कुमार , रोहित कुमार, पूर्व विधायक नितिन त्यागी के अलावा आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें। इस अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डंपिंग यार्ड के अंदर जाने नहीं दिया।
इस मौके पर विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी का एमसीडी पर शासन है। इस दौरान दिल्ली में सफ़ाई के हालात बद से बदतर हुए हैं। दिल्ली के किसी भी हिस्से में जाइए तो सिर्फ़ गंदगी ही दिखती है। दिल्ली में रहने वाला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो भाजपा के कूड़े से अनजान है। दिल्ली का कोई ऐसा इलाक़ा नहीं है जिसे भाजपा ने कूड़ा कूड़ा नहीं किया है। दिल्ली की जनता दिल्ली के अलग- अलग हिस्सों में कूड़े से परेशान है। दिल्लीवालों को इस बात की शर्म आती है कि जब भी कोई दिल्ली में प्रवेश करता तो ये तीन कूड़े के पहाड़ उनका स्वागत करते हैं। जब कोई रिश्तेदार बाहर से दिल्ली वालों से मिलने आता है तो लोग कहते हैं कि तुम्हें ट्रेन में पता चल जाएगा कि दिल्ली कब आने वाली है। जब तुम्हें ट्रेन की खिड़की से कूड़े का पहाड़ दिख जाए, इसका मतलब है कि दिल्ली आ गई। आतिशी ने कहा कि पुलिस उनलोगों को गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में जाने से रोक रही है, जबकि कूड़े का पहाड़ कई किलोमीटर से देखा जा सकता है।