साहिल कोठारी ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी ने ज्योतिष कार्यशाला का आयोजन किया
-कार्यशाला में अंकज्योतिषचार्य सिद्धार्थ एस कुमार और जॉय बनर्जी ने मेंटर के रूप में शिरकत की
गुरुग्राम। देश विदेश में ज्योतिष शिक्षा में अग्रणी संस्था साहिल कोठारी ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी ने सितम्बर १० और ११ को ज्योतिष, वास्तु और अंक ज्योतिष पर कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में अंकज्योतिषचार्य सिद्धार्थ एस कुमार और जॉय बनर्जी ने मेंटर के रूप में शिरकत किया। आचार्य जॉय बनर्जी ने छात्रों को ज्योतिष और वास्तु के मदद से जीवन में अच्छा स्वास्थय और आर्थिक प्रगति के विषय पर ज्ञान दिया। वही सिद्धार्थ एस कुमार जी ने कर्म, कर्म विपाक संहिता और जीवन में नाम के महत्व के ऊपर अपना व्याख्यान दिया।
कार्यशाला में जुड़ने वाले छात्रों को ध्यान और ध्यान से ऊर्जा परिवर्तन के बारे में भी सिखाया गया। संस्थान ने सभी छात्रों को भगवत गीता और अभिमंत्रित यन्त्र और पूजन सामग्री को उपहार स्वरुप दिया।
कार्यशाला के बारें में बात करते हुए अंकज्योतिषचार्य सिद्धार्थ एस कुमार जी ने बताया की कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को जीवन जीने की एक नयी कला और ज्योतिष को अपने जीवन शैली में उतारने की और उसको जीने के भी बारीकियां सिखाई गयी।
दूसरी तरफ कार्यशाला के दूसरे वक्ता आचार्य जॉय बनर्जी ने बताया की अगर व्यक्ति पूर्ण विश्वास के साथ ज्योतिष और वास्तु को अपने जीवन में उतार लें तो अपनी जीवन में आने वाली काफी साड़ी समस्याओं को समय से पूर्व ही रोक सकता है।
संस्था के निर्देशक साहिल कोठरी ने आचार्य सिद्धार्थ एस कुमार और आचार्य जॉय बनीर्जी को कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग के लिए ध्यानवाद किया।
वही संस्था से जुड़े हुए निहाल कुमार डोकनिआ ने सभी छात्रों को और तमाम सहयोगियों जैसे शिल्पी जी, स्मृति जी, शुभम और अन्य सभी को उनके बहुमूल्य सहयोग के धन्यवाद दिया