विधायक संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी को पार्टी एवं विधायक पद से बर्खास्त करें केजरीवाल: आदेश गुप्ता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गुडों की पार्टी बताते हुए कहा कि जिस तरह से ईमानदारी और नौतिकता की बात केजरीवाल करते हैं, लेकिन जब-जब उनकी नैतिकता और ईमानदारी की परीक्षा हुई है, तब तब वे फेल साबित हुए हैं। आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने केजरीवाल से मांग की है कि दोनों विधायक संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी को सिर्फ पार्टी से ही नहीं बल्कि उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करें।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दंगे और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में दोषी करार दे दिया है लेकिन अभी भी केजरीवाल एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंह में राम बगल में छूरी वाली बात केजरीवाल हमेशा से करते रहते हैं। आम आदमी पार्टी का एक बार फिर से घिनौना चेहरा लोगों के सामने आया है। आज दिल्ली ही नहीं पूरा देश जान चुकी है कि किस तरह से ’आप’ के विधायक, मंत्री और नेता भ्रष्टाचार करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं और पुलिस के साथ में मारपीट करने से पीछे नहीं हटते।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के ऊपर खुद 13 केस दर्ज हैं। मनीष सिसोदिया के ऊपर 3 केस, 12 केस अमानतुल्लाह खान के ऊपर, ताहिर हुसैन, अमानतुल्लाह खान, सोमनाथ भारती, दिनेश मोहनिया, अब्दुल रहमान और सत्येन्द्र जैन के ऊपर कई सारे केसेज़ चल रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके केजरीवाल ईमानदारी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि संबिधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग दिल्ली को दंगों का शहर बनाने का काम कर दिया है। आम आदमी पार्टी झूठे ईमानदारी का चोला पहनकर दिल्ली के लिए एक अभिशाप बन चुकी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी हरीश खुराना एवं प्रदेश प्रवक्ता सारिका जैन उपस्थित थीं।