कारोबारी के ड्राइवर ने रची थी एक करोड़ लूटने की साजिश

-दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता समेत पांच फरार

नई दिल्ली। उत्तर जिला पुलिस ने मनी एक्सचेंजर फर्म के कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं। वारदात की साजिश फर्म के ड्राइवर ने रची थी। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मोती नगर स्थित डीएलएफ फ्लैट में मनी एक्सचेंज फर्म का ऑफिस है। फर्म के दो कर्मचारियों सुरेश और राकेश एक करोड़ रुपये लेकर ऑटो से चांदनी चौक जा रहे थे। गुलाबी बाग इलाके में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनसे रुपये लूट लिए। एसीपी सराय रोहिल्ला प्रशांत चौधरी की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित चौहान, एसआई सत्येंद्र और एसआई रोहित की टीम ने जांच शुरू की। इस बीच इंद्रलोक चौकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिंह बाइक के तीन अंक और उसका मॉडल पता चल गया। फिर आरटीओ से करीब 25 हजार वाहनों के नंबर लेकर जानकारी खंगाली गई तो जहांगीरपुरी निवासी विक्की संदिग्ध के तौर पर सामने आया। विक्की का फोन सर्विलांस पर लगाया। फिर पहले विक्की और बाद में मोंटी को रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि फर्म के ड्राइवर पिंटू शुक्ला ने लूट की साजिश रची थी। इस वारदात में शामिल सभी शख्स कैब चालक हैं और मुकरबा चौक से सोनीपत के बीच में सवारी ढोते हैं। पिंटू ने इन्हें वारदात में शामिल किया। अब पुलिस पिंटू सहित चार और बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.